एडिप योजना द्वारा संयुक्त शिविर में 103 दिव्यांगजन चिन्हित

भिण्ड, 18 अक्टूबर। जनपद पंचायत रौन परिसर मे एडिप योजनांतर्गत एलिम्को एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शिविर लगाया गया। जिसमें 103 दिव्यांगों को उपकरण हेतु पात्र किया गया।
दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर आवश्यक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शासन की योजना के तहत पात्रता परीक्षण शिविर में 103 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर चिन्हित किया गया। अगला शिविर 19 अक्टूबर को जनपद पंचायत लहार में आयोजित किया जाएगा। शिविर में उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग दिनेश कुमार शाक्य, एसडीएम विजय सिंह यादव, समग्र अधिकारी सौरभ, सोमेन्द्र सिंह, पंचम सिंह, मुनमुन कुमारी, गंगाराम, राघवेन्द्र, अरुण शर्मा, डॉ. दीपक, कृष्णा आर्य मौजूद रहे।