शा. महाविद्यालय आलमपुर में विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित

भिण्ड, 18 अक्टूबर। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण नि:शुल्क पुस्तक एवं स्टेशनरी वितरण योजनांतर्गत शुक्रवार को शा. महाविद्यालय आलमपुर में सत्र 2024-25 में अध्ययनरत एससी/एसटी के विद्यार्थियों को पुस्तक एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार आलमपुर सुरेन्द्र राजौरिया ने कहा कि एससी/एसटी के विद्यार्थी के लिए शासन द्वारा जो योजनाएं चल रही हैं, उनका विद्यार्थी लाभ लेकर खूब पढे और आगे बढें। विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव ने कहा कि कागज और कलम में जो ताकत है, वह किसी अन्य शस्त्र में नहीं। विद्यार्थी नियमित कॉलेज आकर पढें और देश का नाम रोशन करें।
प्राचार्य डॉ. विजय कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस बार की स्टेशनरी बहुत अच्छी क्वालिटी की आई है। विद्यार्थियों को 10 रजिस्टर, पेन, पेंसिल, स्केल, स्टेपलर सहित सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उनकी पढाई में कोई बाधा न आए। विद्यार्थी नियमित क्लास अटेंड करें, शिक्षकों द्वारा लगातार बुलाया जा रहा, इसके बावजूद विद्यार्थी कम संख्या में उपस्थित हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त प्रभारी लाइब्रेरियन प्रोफेसर डॉ. भगवान सिंह निरंजन ने किया। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ द्वारा भी स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर पालक और बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।