-सर्वोदय संत लल्लूदद्दा की स्मृति में होगा कार्यक्रम
भिण्ड, 17 अक्टूबर। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वाधान में सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा अटेर में चेतना सत्संग समारोह का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जाएगा।
जानकारी देते हुए समिति के सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने बताया कि सर्वोदय संत लल्लूदद्दा की स्मृति में 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले चेतना सत्संग समारोह की अध्यक्षता अवधूत हरिनिवास जी महाराज चिलौंगा धाम करेंगे एवं बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर राजीव शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मीनाक्षी सिंह संस्थापक राजकमल शुभोदय ट्रस्ट लखनऊ, रामचन्द्र गुप्ता रामू चाचा चंबल घाटी शांति समिति वाह आगरा एवं डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद भिण्ड मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सुबह नौ बजे हवन तथा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तत्पश्चात प्राकृतिक खेती का वर्तमान में महत्व व उपयोगिता विषय पर संगोष्ठी पर वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके अलावा स्व. लालसिंह कुशवाह एडवोकेट एवं श्रीमती सुन्दरा देवी की स्मृति में जरूरतमंद मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।