भिण्ड, 16 अक्टूबर। अटेर विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरपुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम क्यारीपुरा में गत मंगलवार को वासी खाने से उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है और कल से कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 21 मरीज भर्ती होकर उपचाररत हैं, इनकी स्थिति सामान्य एवं नियत्रण में है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह एवं आरएमओ डॉ. राजवीर सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का ड्यूटी डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके परिजनों एवं भर्ती मरीजों से बात कर भविष्य में वासी खाद्य पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी गई। 11 मरीजों का इलाज ग्राम क्यारीपुरा में ही पीएचसी सुरपुरा के चिकित्सक डॉ. अभिनव यादव एवं डॉ. आयुष शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इन मरीजों को उल्टी दस्त के हल्के लक्षण है तथा उनका टीम द्वारा घर पर ही इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संपूर्ण गांव में घर-घर सर्वे कर आवश्यक दवाईयां जैसे ओआरएस, जिंक, क्लोरीन आदि का वितरण किया एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को ताजा खाना खाने की सलाह दी। सीएमएचओ डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हर घर का निरीक्षण किया जा रहा है एवं सभी आवश्यक एवं सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।