भिण्ड, 15 अक्टूबर। जिले के दबोह नगर के होनहार छात्र व छात्राएं लगातार नगर का नाम रोशन करने में कोई कमी नहीं छोड रहे हैं और नगर को एक नई पहचान दिलाने की ओर अग्रसर हैं। दबोह के युवा छात्र अमन शर्मा ने इतिहास विषय में एमए में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया है। वहीं छात्रा हर्षिता ने एम फार्मा में यह गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अमन व हर्षिता को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया।
ज्ञात रहे कि छात्र अमन शर्मा दबोह नगर के वार्ड क्र.नौ निवासी रामकुमार महते लल्ला अरुसी वाले के नाती और पंकज महते के सुपुत्र हैं। अमन की शुरुआती शिक्षा नगर दबोह में ही हुई। अपनी इस उपलब्धि पर अमन ने बताया कि वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार को देते हैं, जिन्होंने उन्हें शिक्षा में कोई कमी नहीं छोडी और हर कदम पर उनका साथ दिया। वहीं उनके दादा रामकुमार महते ने कहा कि यह खुशी सिर्फ हमारी नहीं बल्कि सम्पूर्ण नगर के लोगों की है और आशा करता हूं कि नगर के अन्य छात्र भी ऐसे ही अपने परिवार व अपने नगर का नाम रोशन करेंगे। वहीं छात्रा हर्षिता घनघोरिया, कमलेश चिकवा की भतीजी व पटवारी रमेश चिकवा की पुत्री हैं। ज्ञात रहे कि हर्षिता हिन्दी की एक बेहतरीन कवियत्री हैं, जो अपनी कविताएं लोगों को सुनने पर मजबूर कर देती हैं। दोनों की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजन समेत, मित्रों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।