जिले में आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक : कलेक्टर

– किसान वैज्ञानिक अनुसंशा के आधार पर ही रासायनिक उर्वरकों का भूमि में करें उपयोग
– आदेशों का पालन नहीं करने वाले निजी विक्रेता के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश उप संचालक (कृषि) को दिए

भिण्ड, 15 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के किसानों से अपील की है कि जिले में आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और सतत आपूर्ति हेतु हर स्तर पर गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। किसान धैर्य रखें और अपनी जमीन और उपज के अनुसार वैज्ञानिक अनुसंशा के आधार पर ही रासायनिक उर्वरकों का भूमि में उपयोग करें।
किसानों को आसानी से जिले के प्रत्येक क्षेत्र में ही उर्वरक उपलब्ध हो सके इसके लिए निजी और समितियों में उर्वरकों की सतत आपूर्ति की जा रही है तथा लगातार उर्वरक वितरण की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो सके इसके लिए ब्लॉक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में सभी कृषि उर्वरक निरीक्षकों को निर्देशित किया जा रहा है और निजी विक्रेताओं को शासकीय दर पर उर्वरक वितरण हेतु निर्देशित किया है इसके पालन करने हेतु लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। समितियों में भी पंजीकृत किसानों को परमिट के आधार पर उर्वरक प्राप्त हो रहा है उसका सत्यापन कराया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सभी थोक विक्रेताओं को उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा ने निर्देशित किया है कि रैक प्वाइंट से प्राप्त उर्वरक थोक विक्रेता जो फुटकर विक्रेता भी हैं, बिना अनुमति के किसी अन्य विकास खण्ड में उर्वरक विक्रय न करें, जिससे किसानों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके तथा आदेशों का कडाई से पालन कराया जाए।
मंगलवार को फूफ समिति का औचक निरीक्षण उप संचालक कृषि द्वारा किया गया। जिसमें पॉस मशीन में स्टॉक पाया गया, लेकिन गोदाम में स्टॉक निल प्राप्त हुआ है। समिति प्रबंधक अश्वनी गौतम ने बताया कि उर्वरक किसानों को वितरित कर दिया है, व्यस्तता के कारण पॉस से निर्गत नहीं कर पाए, इनका पंजी भी जप्त कर अभिरक्षा में जांच हेतु रखी है। अनियमितता पाए जाने पर कडी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हैं इसके साथ ही अन्य समितियों के भी सतत भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए। गोहद में निजी विक्रेताओं के द्वारा वितरण केन्द्रों का मण्डी प्रांगण में उप संचालक कृषि द्वारा औचक निरीक्षण कलेक्टर के निर्देशन में किया गया। जिसमें चौहान खाद भंडार, सत्य से कृषि सेवा केन्द्र उर्वरक वितरण करते पाए गए आदेशों की अवहेलना और लापरवाही को देखते हुए एसएडीओ गोहद और अन्य कृषि कर्मचारियों पर गहन नाराजगी व्यक्त की और कलेक्टर के निर्देशों के पालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी निजी विक्रेता जिनके द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके विरुद्ध लाइसेंस निलंबन हेतु नोटिस जारी करने के आदेश उप संचालक कृषि को दिए और कडाई से आदेश पालन कराने हेतु निर्देशित किया है।