नाका चंद्रबदनी पर चलते अहातों पर महिला पार्षद ने खोला मोर्चा

एसपी से कहा सात दिनों में रोको, वर्ना धरने पर बैठ जाऊंगी

वीडियो वायरल कर जनता का दर्द बताया

रविन्द्र बौहरे

ग्वालियर, 10 अक्टूबर| शहर के चन्द्रवदनी नाके के कमिश्नर कार्यालय के बीच के मार्ग पर आज-कल शराबियों को खूब विचरण चल रहा है। जिससे यहां से गुजरने वालों को तो मुश्किल हो ही रही है। साथ ही शाम को टहलने वाली महिलाओं एवं छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी तो शराब पीकर विचरण करने वाले महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी कर देते हैं।
इस क्षेत्र की समस्या को भाजपा की प्रदेश मंत्री और वार्ड 58 की पार्षद अपर्णा पाटिल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने शहर के पुलिस कप्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दे दी है कि यदि सात दिवस के अन्दर नाका चन्द्रबदनी से कमिश्नर कार्यालय के बीच घूम रहे और अस्थाई अहाते बनाकर शराब पीने वालों को नहीं खदेड़ा गया तो वह एसपी ऑफिस पर धरना दे देंगी। उन्होंने एक वीडियो वायरल कर एसपी से कहा है कि मैं चंद्रबदनी नाके से कमिश्नर कार्यालय के बीच खड़ी हूं, यहां खुले आम बे-रोकटोक अहाते चल रहे हैं। इस कारण वॉक पर निकलने वाली बहनें शरमा जाती हैं और कोचिंग से निकलने वाली बच्चियां मुझे फोन करके कहती हैं कि ताई सडक़ पर शराबी परेशान करते हैं। उन्होंने एसपी को सात दिवस का समय दिया है कि अगर खुले में चल रहे इन अहातों को नहीं रोका गया तो मैं आपके कार्यालय पर धरने पर बैठ जाऊंगी।