भिण्ड, 08 अक्टूबर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत दोनियापुरा में एक बालक का शव मिला है। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र पवन बरैठा उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्र.12 मेहगांव ने सोमवार को सूचना दी कि मेरी सास ने फोन कर बताया कि भाभी का लडका वंश पुत्र राजकुमार बरैठा निवासी दौनियापुरा रविवार की शाम से घर नहीं आया है, तब मैंने दौनियापुरा जाकर तलाशा किया तो गांव में वह मृत अवस्था में मिला है।