नवरात्रि में सजाया वैष्णोंदेवी का दरबार, दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

भिण्ड, 06 अक्टूबर। नवरात्रि के पावन अवसर पर अटेर रोड भिण्ड स्थित संतोषी माता मन्दिर प्रांगण में माता वैष्णों देवी का दरबार सज गया है। मन्दिर के पुजारी अभिमन्यु गोस्वामी एवं रवि गोस्वामी ने पिंडी को स्वयं तैयार किया है। पिंडी को गुफा में विराजमान किया गया है। वहीं माता की प्रतिमा की पूजा की जा रही है। माता रानी के दर्शन को भक्तों की भीड उमड रही है। जिले में माता के इस रूप की प्रतिमा की स्थापना नवरात्रि में पहली बार हुई है। नौ दिन तक पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

नवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के देवी मन्दिर सजे हुए हैं, जगह जगह मां की प्रतिमाएं विराजमान हैं। मन्दिरों एवं पण्डालों में आरती, हवन, पूजन एवं भजन आदि कार्यक्रम चल रहे हैं। मन्दिरों में मातारानी के दर्शन को भक्तों की भीड उमड रही है। कई जगह रात्रि जागरण एवं भजन संध्या आदि कार्यक्रम चल रहे हैं जिसमें पहुंचकर शहरवासी धर्मलाभ ले रहे हैं।