-केबिनेट मंत्री ने बच्चों को वितरित किए पुरस्कार
भिण्ड, 06 अक्टूबर। एकल अभियान मध्यभारत संभाग मुरैना संघ मेहगांव के अभ्युदय भूम क्लब की संघ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें मेहगांव तहसील के 25 ग्राम पंचायतों के विभिन्न ग्रामों से आए प्रतिभागी बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अथिति कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि खेल आज के समय की आवश्यकता है। खेल से स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिक निवास करता है, खेलकूद बच्चों के लिए महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आप खेलकूद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, मैं उन संस्कारो में पला बढा हूं। पुरानी संस्कृति और भारत माता की रक्षा के लिए आप जो काम रहे हैं, वह बधाई के काविल है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में खेलकूद की गतिविधियों बढाएं हम पूरा सहयोग करेंगे। आप लोग निरंतर कार्य करिए हम नगद सहयोग के अलावा खेल से संबंधित सामग्री भी हम उपलब्ध कराएंगे। इस मौके पर अंचल समिति शिक्षा प्रभारी रामकुमार भदौरिया, संघ समिति अध्यक्ष सुधा राठौर, संघ सचिव मुन्नी नरवरिया, समिति सदस्य सुभाष शर्मा, कालीचरन शाक्य एवं प्रतियोगिता को संपन्न कराने वाले अंचल पवन जैन, शारीरिक एवं खेलकूद प्रशिक्षक प्रमुख ममता नरवरिया, अंचल प्राथमिक प्रशिक्षिका अवधेश, कार्यालय प्रमुख रेशू करैया व समस्त आचार्य और प्रतिभागी बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे।