शासकीय तिलक शाला स्कूल मेहगांव में अनियमितताएं

भिण्ड, 06 अक्टूबर। मेहगांव कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्र.14 एवं 15 के मध्य संचालित शासकीय तिलक शाला विद्यालय में अनियमितताएं कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जहां स्थानीय निवासियों ने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने की उम्मीद की थी, वहीं यहां पदस्थ शिक्षक इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
हालांकि कस्बे में कई निजी स्कूल संचालित हैं, लेकिन गरीब तबके के लोग अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढाने में अक्षम होने के कारण उन्हें सरकारी स्कूल में पढाना चाहते हैं लेकिन सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। नगर के वार्ड क्र.14 एवं 15 के बीच संचालित शा. तिलक शाला विद्यालय में नियमित और समय पर शिक्षक नहीं आने से स्कूल की व्यवस्था खराब होती जा रही है। बच्चे स्कूल में पहुंच जाते हैं और शिक्षक न आने से वापस अपने घरों की ओर चले जाते हैं। ऐसे में इस स्कूल से शिक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है। बताते हैं कि इस विद्यालय का निरीक्षण करने भी कोई अधिकारी नहीं आते हैं, इसी वजह से यहां के हालात दिनोंदिन खराब होते जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिकारी कागजी खानापूर्ति न करते हुए विद्यालय के सुचारू संचालन की ओर ध्यान दें तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सकता है।