भिण्ड, 18 जून। शहर कोतवाल चतुर्वेदी नगर भिण्ड में एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ब्रजबिहारी पुत्र होमसिंह शर्मा उम्र 50 साल निवासी गली नं.दो चतुर्वेदी नगर भिण्ड ने गुरुवार की रात्रि में पुलिस को सूचना दी कि सतेन्द्र पुत्र हरनारायण शर्मा उम्र 47 साल निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड को घर में बिजली का करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।