भिण्ड, 18 जून।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा रिट पिटीशन नं. 9379/2021 में दिए गए आदेश के अनुपालन मेें संपूर्ण मप्र में रक्त दान शिविर आयोजित किए जाने है। जिसका औपचारिक शुभारंभ कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा 26 जून को सुबह 10 बजे ऑनलाईन मॉड द्वारा किया जाएगा।
उक्त रक्तदान शिविर में छात्र समुदाय एवं आम जनसमान्य वर्तमान आपदा में ब्लड बैंकों में खून की कमी की समस्या से निजात दिलाने में बड़ा योगदान दे सकते हैं। इसी तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड द्वारा भी 26 जून को जिला चिकित्सालय भिण्ड में जिला प्रषासन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आमजन सामान्य एवं स्वयंसेवी संगठनों से अपील की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उक्त रक्तदान शिविर में अपनी सक्रिय सहभागिता कर इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।