– मंत्री राकेश शुक्ला ने रौन में 11 करोड 91 लाख की लागत की जल प्रदाय योजना का किया भूमिपूजन
भिण्ड, 02 अक्टूबर। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बुधवार को नगर परिषद रौन में 11 करोड 91 लाख रूपए की लागत से चालू की जा रही जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने ठैकेदार, सीएमओ को निर्देशित किया कि कार्य समय-सीमा में अच्छी गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, पूर्व राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रिंकू बघेल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के अलावा नप उपाध्यक्ष, पाषर्दगण, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि आज नगर परिषद रौन में जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया है जिस पर 11 करोड 91 लाख रुपए की लागत आएगी। जल प्रदाय योजना चालू हो जाने पर पूरे रौन को स्वच्छत जल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रौन के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जो टेंडर पूर्व में हो चुके हैं उनको जल्द से जल्द कार्य चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार एवं सीएमओ को समक्ष में बुलाकर हिदायत देते हुए कहा कि जल प्रदाय योजना का कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए। मंत्री ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है और एक पखवाडे से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हमारा सभी लोगों से आग्रह है कि यह स्वच्छता कार्यक्रम यही पर नहीं रुक जाए, स्वच्छता का कार्य निरंतर चलता रहे जिससे अपना घर, मोहल्ला शहर स्वच्छ एवं साफ रहे जिससे कई बीमारियों से निजात मिलेगी। अगर मोहल्ला शहर स्वच्छ रहेगा तो बीमारी दूर भागेगी। इस दौरान उन्होंने एक पेड मां के नाम लगाने की सभी लोगों से अपील की।
कार्यक्रम को सांसद संध्या राय, पूर्व राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। नप अध्यक्ष श्रीमती रिंकू बघेल ने नगर परिषद के कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया। इस अवसर पर स्वच्छता मित्रो का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एलईडी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रसारण सुना।