मंत्री शुक्ला ने झाडू लगाकर स्वच्छता पखवाडे का किया समापन

– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता की दिलाई शपथ

भिण्ड, 02 अक्टूबर। नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बुधवार को गल्लामण्डी मेहगांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर झाडू लगाकर स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम का समापन किया। वहीं क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह ने मंगल भवन गल्लामण्डी प्रांगण में झाडू लगाई। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष सुधा राठौर, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत जगदीश प्रसाद गोमे, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित जनप्रतिधि एवं अधिकारीगण तथा आमजन उपस्थित थे।

नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा आयोजित किया गया था। जिसका आज समापन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दिन, प्रतिदिन, सालभर बराबर चलती रहे। जब अपना घर, मोहल्ला, शहर साफ रहेगा, तो बीमारी नही पनपेगी। उन्होंने इस दौरान स्वच्छता की उपस्थितजनों को शपथ दिलाई और लोगों से कहा कि आज हम सभी संकल्प लेकर जाए कि हम अपने घर मोहल्ला एवं शहर को साफ रखेंगे। स्वच्छता का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। लोग शर्म छोड कर झाडू लेकर घर एवं मोहल्ले को स्वच्छ बनाने का काम करें। उन्होंने दो सफाई मित्रों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों ने गांधी रोड मेहगांव स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर स्वच्छता पर उदबोधन दिया।