-गोरमी थाना पुलिस ने की कार्रवाई, मोटर साइकिल बरामद
भिण्ड, 02 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मेहगाव संजय कौच्छा के निर्देशन में अवैध शराब विक्री करने वाले एवं तस्करों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी तारतम्य में गोरमी थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 पेटी देशी प्लेन शराब एवं एक मोटर साइकिल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से बुधवार को वार्ड क्र.तीन गोरमी में एक खेत में अवैध रूप से शराब बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से एक बॉक्सर मोटर साइकिल बिना नंबर की एवं 16 पेटी देशी प्लेन शराब मौके पर बरामद की है। जिसकी कीमत 92 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया है तथा उनसे शराब लाने व बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोरमी उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह, सउनि विशंबर दयाल कुशवाह, कार्यकारी प्रधान आरक्षक अरविन्द माथुर, धीरेन्द्र तोमर, कौशलेन्द्र, रविन्द्र, आरक्षकगण पंकज, शैलेन्द्र, शिवकुमार, शेरसिंह, कल्लू, सुनील लोधी, आकाश, रजत, अमित शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, धमेन्द्र सिंह, राजू राठौर, सूरज, विकाश शर्मा, देवेन्द्र सिंह, चालक संजीव पाराशर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।