सरपंचों ने राष्ट्रपति के नाम पंचायत सचिवों को ज्ञापन सौंपा

भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रीय सरपंच संघ ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पंचायत सचिवों को राष्ट्रपति के नाम 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर ने बताया कि जिस प्रकार देश में सबसे पहले मप्र में तत्कालीन सरकार ने 1993-94 में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का गठन किया। जिसके परिपालन के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके साथ ही पंचायती राज त्रिस्तरीय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति के नाम समस्त पंचायतों के सरपंचों ने सचिवों को ज्ञापन सौंप हैं। ज्ञापन में सरपंच संघ की 16 प्रमुख मांगे हैं। जिनमें मनरेगा को मूल रूप में ले जाने के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग नहीं मिलता है, तो आप राज्य की नई रोजगार गारंटी योजना बनाकर मजदूरी का भुगतान सामग्री का भुगतान की पारदर्शिता एवं सुधारण व्यवस्था स्थापित करें। सरपंच ग्रामीण अधोसंरचना के छोटे कार्य स्वतंत्र रूप से कर सकें। मजदूरों को तत्काल मजदूरी उपलब्ध करा सकें, जैसी मांग की गई।