रंजिश के चलते कुल्हाडी से किया प्रहार, पैर की उंगली कटी

– दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 02 अक्टूबर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत मौ-मेहगांव रोड हरिसिंह का पुरा मोड मेहगांव में रंजिश के चलते दो आरोपियों ने प्रौढ पर कुल्हाडी से प्रहार कर दिया, जिससे उसके पैर की उंगली कट गई। पुलिस ने फरियादी कर रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 118(1), 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सोवरन पुत्र पातीराम जाटव उम्र 55 साल निवासी हरीसिंह का पुरा मेहगांव ने पुलिस को बताया कि गत 25 सितंबर को मोहल्ले में रहने वाले आरोपी रामदत्त जाटव एवं एक अज्ञात आरोपी ने रंजिश के चलते उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर कुल्हाडी से प्रहार कर दिया। जिससे उसके पैर की उंगली कट गई। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है।