आरोपी बना रहे हैं राजीनाम के लिए दबाव, एसपी को सौंपा आवेदन

भिण्ड, 02 अक्टूबर। अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बढपुरी निवासी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही निवासी आरोपी उसे जान माल का नुकसान पहुंचाने पर आमादा हैं।
शिकायतकर्ता कोमल राठौर पुत्री कमलेश राठौर निवासी ग्राम बढपुरी थाना अटेर ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में कहा है कि उसने गांव के निवासी आशीष शर्मा एवं गिरजा शर्मा के विरुद्ध घर में घुसकर छेडछाड, गाली-गलौच एवं मारपीट के संबंध में थाना अटेर में विगत 25 सितंबर को अपराध क्र.170/2024 दर्ज कराया था। उक्त आरोपी राजीनामा के लिए दबाव दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपीगण उसे धमकी दे रहे हैं कि राजीनामा नहीं करने पर उसे जान माल का नुकसान पहुंचाने पर आमादा हैं। आवेदक ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।