– 40 मिनट में किए 29 गोल, सिर्फ नौ गोल पाई केरल रही उपविजेता
ग्वालियर, 02 अक्टूबर। देश के इकलौते अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र में मंगलवार को नेशनल दिव्यांग रग्बी फुटबॉल टूर्नामेंट में उडीसा ने केरला को बुरी तरह रौंदते हुए खिताब अपने नाम किया। उडीसा विजेता, केरला उपविजेता एवं बिहार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीआई अमित सांघी, आईआईटीटीएम के डायरेक्टर आलोक शर्मा, रतन ज्योति चिकित्सालय की डायरेक्टर डॉ. प्रियवंदा भसीन, पीटीएस तिघरा की एसपी सुमन गुर्जर ने समापन समारोह में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए।
उडीसा और केरला के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला सबसे अधिक रोमांचक रहा, जिसमें उडीसा टीम द्वारा मैच से पूर्व की गई मेहनत साफ झलक रही थी। उडीसा ने 40 मिनट के खेल में दे दनादन 29 गोल दाग दिए और केरला सिर्फ नौ गोल कर पाई, जिसकी वजह से उसे उपविजेता के खिताब से संतोष करना पडा। तीसरे स्थान के लिए बिहार और कर्नाटका मेें मुकाबला हुआ, जिसमें बिहार ने पांच के मुकाबले नौ गोल कर कर्नाटका को हराया। इससे पूर्व मध्य प्रदेश ने 6-1 से छत्तीसगढ, केरला ने 13-6 से महाराष्ट्र, बिहार ने 11-4 से तमिलनाडू, कर्नाटका ने 10-0 से राजस्थान वहीं उडीसा ने 12-1 से एमपी को शिकस्त दी। महाराष्ट्र ने 8-4 से तमिलनाडू, महाराष्ट्र ने 7-2 से एमपी को हराया। केरला ने 11 से 9 से बिहार को तथा उडीसा ने 14-4 से कर्नाटका को हराया। तमिलनाडू ने 4-2 से एमपी को हराया। महाराष्ट्र ने 14-3 से राजस्थान को हराया। इस अवसर पर व्हीलचेयर रग्बी इंडिया के चेयरमेन डॉ. शिवाजी कुमार, समाज कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक सचिव नवीन, रग्बी इंडिया के नेशनल रैफरी विकास चौरसिया, अमित मौर्या एवं एमपी रग्बी व्हीलचेयर एशोसिशएन के अध्यक्ष ओपी दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद रहे।