भिण्ड, 02 अक्टूबर। गोहद में संपन्न होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी का जायजा लेने के लिए शांतिकुज हरिद्वार से मध्य जॉन के समन्वयक जगदीश कुल्यी, भोपाल से मप्र जोन के प्रभारी राजेश पटेल एवं उप जोन ग्वालियर के प्रभारी डीपी लवानिया, जिला समन्वयक सतेन्द्र सिंह राजावत चार अक्टूबर को सुबह 11 बजे गोहद शक्तिपीठ पर पर आ रहे हैं। जिसमें भिण्ड जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे एवं 251 कुण्डी गायत्री महायज्ञ की अभी तक की तैयारी को जायजा लेंगे एवं आगे की कार्य योजना पर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। जिले के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि नियत समय पर गोहद शक्ति पर पधारें।