– आलमपुर क्षेत्र में दम तोडती नजर आ रही जल जीवन मिशन योजना
भिण्ड, 29 सितम्बर। प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में नलों के माध्यम से घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। इसी योजना के तहत आलमपुर क्षेत्र के कुछ गांवों में नवीन पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया है और पानी प्रदाय हेतु गांव में पाइप लाइनें बिछाकर लोगों को नल कनेक्शन दिए गए है। ताकि ग्रामीण लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पडे। लेकिन प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना आलमपुर क्षेत्र के कुछ गांव में दम तोडती नजर आ रही है। हालत यह है कि कई गांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल-जल योजना का काम तो पूरा हो चुका है। लेकिन नलों के कण्ठ आज भी सूखे पडे हुए हैं। ग्रामीणजनों को नलों के माध्यम से पीने का पानी कब नसीब होगा। फिलहाल इसका कोई निश्चित समय नहीं है।
बताया जाता है कि आलमपुर क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम कुरथर एवं भांपर में जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में पाइप लाइनें बिछ चुकी है और पानी की टंकियों का निर्माण भी हो चुका है। किन्तु गांव के लोगों को नलों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। बताया गया है कि ग्राम भांपर में बनी पानी की टंकी से नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जब कभी टंकी से जल आपूर्ति होती है। इसी प्रकार ग्राम गंगेपुरा में पेयजल व्यवस्था के लिए दो-तीन साल पहले पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। उक्त पानी की टंकी से करीब एक वर्ष तक गांव के लोगों को नलों के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध हुआ। किन्तु उसके पश्चात गांव में पानी की टंकी से जल आपूर्ति बंद हो गई है। ग्राम गांगेपुरा में लगे नलों में पिछले कई महीनों ने पानी नहीं आया। गांगेपुरा में जल आपूर्ति बंद होने के पीछे का कारण टंकी से पानी प्रदाय करने वाले व्यक्ति का भुगतान न होना बताया जा रहा है। इधर ग्राम रूरई में नल-जल योजना का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। ग्राम रूरई अभी तक पानी की टंकी का निर्माण नहीं हुआ। अन्य काम भी अधूरे पडे हुए हैं। ग्राम रूरई की जनता को शासन की इस योजना का कब तक लाभ मिल पायेगा। फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है।