-तैयारी का जायजा लेने दिल्ली से पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
भिण्ड, 29 सितम्बर। देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर के निर्देशन में पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर एक एवं दो अक्टूबर को भिण्ड में आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसमें देशभर से पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भिण्ड पहुंच रहे हैं।
चिंतन शिविर में पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर रविवार की रात्रि ग्वालियर के रास्ते भिण्ड पहुंचेंगे, तैयारी का जायजा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह गत शुक्रवार को भिण्ड पहुंच चुके हैं और वह समस्त व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। चिंतन शिविर का आयोजन शहर के ग्वालियर रोड स्थित सिटी पैलेस एक एवं दो अक्टूबर तक सुबह के समय किया जाना है।