मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

भिण्ड, 22 सितम्बर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार और जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड व्योमेश शर्मा व जिला सह समन्वयक विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में विकास खण्ड लहार के अंतर्गत नवसाक्षर संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन निर्धारित 193 सामाजिक चेतना केन्द्रों पर किया गया, जिसमें जिले से प्राप्त लक्ष्य 6735 अनुसार नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया। विकास खण्ड लहार के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का अवलोकन खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया और निर्धारित निरीक्षण दल (बीएससी) द्वारा किया गया।
बीआरसी लहार अजय झा और ब्लॉक सह समन्वयक लहार जानकी नंदन समाधिया ने संयुक्त रूप से शा. प्राथमिक विद्यालय वार्ड क्र.14 लहार, शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय लहार और पीएमश्री शा. माध्यमिक विद्यालय क्र.दो लहार का अवलोकन किया। जिसमें नवसाक्षर महिला/ पुरुषों की उपस्थिति में नवसाक्षर परीक्षा संचालित पाई गई। उन्होंने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नवसाक्षर संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा का समय तीन घण्टे निर्धारित था, परीक्षा समय में असाक्षर, नवसाक्षर परीक्षा में कभी भी सम्मिलित हो सकता है, परीक्षा समयोपरांत ग्राम प्रभारी और पर्यवेक्षकों (विद्यालयीन स्टाफ) की मदद से मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कर निर्धारित फॉर्मेट पर परीक्षा परिणाम तैयार कर एनआईएलपी एप पर ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही समस्त जन शिक्षक/ संकुल सह समन्वयक परीक्षा समाप्ति उपरांत परीक्षा में सम्मिलित असाक्षरों की जानकारी महिला/ पुरुष, जातिबार, जन शिक्षा केन्द्रबार, निर्धारित प्रपत्र पर कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र लहार में जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिससे जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही नवसाक्षर मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम एनआईएलपी एप पर संबंधित केन्द्र के नोडल या शिक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र में उपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी उनकी समग्र आईडी के आधार पर ऑनलाइन एंट्री करने के लिए निर्देशित किया गया है। नवसाक्षर परीक्षा में अनुपस्थित असाक्षरों की परीक्षा पुन: छह माह बाद निर्धारित सामाजिक चेतना केन्द्रों पर कराई जाएगी।