भिण्ड, 20 सितम्बर। इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भिण्ड जिले से 12 खिलाडियों का चयन किया गया है। 14 से 20 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 21-22 सितंबर को इंदौर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी किशोरी स्पोटर््स क्लब के संचालक एवं जिला एथलेटिक सचिव राधेगोपाल यादव ने जारी विज्ञप्ति में दी।
यादव के अनुसार आगामी 21 और 22 सितंबर को इंदौर में होने वाले राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भिण्ड के 12 खिलाडी शामिल होंगे। जिनमें रामभरत सिंह, निशांक, योगेश शर्मा, कुंलवीर सिंह गुर्जर, विवेक यादव, परी व्यास, मानवेन्द्र यादव, वंदना, लवकुश राजावत, अभय ओमकार, धनंजय सिंह, एवं कृष्णा यादव इस प्रतियोगिता में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भिण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त प्रतियोगिता प्रथम आए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। ज्ञातव्य है कि उक्त प्रतियोगिता को मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसियेशन आयोजित कर रहा है।
इंदौर रवाना करने से पहले सभी खिलाडियों को किशोरी स्कृल प्रांगण में शुभकामनाएं दी गईं। शुभकामना देने वालों में एथलीट कोच बृजबाला यादव, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, समाजसेवी गगन शर्मा, विजय यादव, राधेगोपाल यादव आदि शामिल थे। इस अवसर पर राधेगोपाल यादव के माध्यम से खिलाडियों को जीत का मंत्र भी दिया गया।