– पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा योजना में सुधार के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
भिण्ड, 20 सितम्बर। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई भिण्ड ने पत्रकारों के स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा योजना में किए गए सुधारों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। जिला इकाई के अध्यक्ष विक्रम सिंह जादौन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम आभार पत्र सौंपा, जिसमें पत्रकारों के लिए बीमा प्रीमियम में सरकार द्वारा दी गई राहत के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया।
बीमा प्रीमियम में राहत की मांग और मुख्यमंत्री का निर्णय
मप्र के पत्रकारों को हर वर्ष स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है। इस वर्ष बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम राशि में अत्यधिक वृद्धि कर दी गई थी, जिससे प्रदेशभर के पत्रकारों में असंतोष था। इस मुद्दे को लेकर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सभी जिलों में ज्ञापन सौंपे, जिनमें प्रीमियम राशि में कमी और बीमा की अंतिम तिथि को बढाने की मांग की गई थी। साथ ही, संघ ने उप्र की तरह मप्र में भी पत्रकारों के लिए नि:शुल्क बीमा योजना शुरू करने की अपील की थी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए 17 सितंबर को आदेश जारी किया, जिसमें प्रीमियम की बढी हुई राशि सरकार द्वारा वहन करने और बीमा की अंतिम तिथि को 20 से बढाकर 25 सितंबर करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से प्रदेश के हजारों पत्रकारों को राहत मिली है।
पत्रकारों के लिए नि:शुल्क बीमा योजना की मांग जारी
संघ की ओर से यह भी बताया गया कि आने वाले समय में उप्र की तरह मप्र में भी पत्रकारों के लिए नि:शुल्क बीमा योजना लागू करने की मांग पर चर्चा जारी रहेगी। संघ इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर उठाकर पत्रकारों के हित में और भी कदम उठाने के लिए संकल्पित है।
इसी क्रम में जिला इकाई भिण्ड के अध्यक्ष विक्रम सिंह जादौन के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मण्डल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और मुख्यमंत्री के नाम आभार पत्र सौंपा। आभार पत्र में मुख्यमंत्री के इस निर्णय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और पत्रकारों की ओर से इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया, जो पत्रकारों की आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। इस अवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे, जिनमें प्रदेश इकाई के सचिव महेश मिश्रा, संभागीय महासचिव राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष विक्रम जादौन, जिला महासचिव असगर खान, भानु श्रीवास्तव, इमरान अली, रामकुमार पुरोहित, पंकज त्रिपाठी, गिरीश जोशी, घनश्याम मिश्रा, शत्रुघन सिंह, हरिओम वर्मा, भरत रावत, जितेन्द्र यादव और संतोष बघेल सहित कई अन्य पत्रकार शामिल थे। सभी ने मिलकर मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया और इसे पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण कदम बताया।