भिण्ड, 18 जून। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोहद के पदाधिकारियों की कामकाजी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत की।
मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने बताया कि पार्टी द्वारा 21 जून को मण्डल में दो स्थानों पर कार्यकर्ता कोरोना गाइड लाइन के अनुसार योग दिवस मनाएंगे, 23 जून को भाजपा के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मनाएंगे। इसके अलावा 25 जून को मीसाबंदियों का सम्मान किया जाएगा एवं 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक टीवी एवं रेडियो के माध्यम से सुना जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ केन्द्र पर विशेष पौधारोपण अभियान चलाकर 11 पौधे हर बूथ पर लगाएंगे, इनकी देखभाल कार्यकर्ता खुद करेंगे। इसके अलावा टीकाकरण अभियान मेरा बूथ कोरोना मुक्त बूथ अभियान भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर हम लोग संगठन द्वारा जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं उन सबको अपना कर्तव्य मानते हुए कार्यक्रमों की ऐतिहासिक सफलता के लिए एकजुट होकर मेहनत करें एवं समाज में यह संदेश दे कि भाजपा हमेशा रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों में आगे रहती है। बैठक में मण्डल के सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्यक्रम का प्रभारी भी नियुक्त किया गया।