भिण्ड- मिहोना नगर परिषद द्वारा विगत तीन वर्ष से लंबित पेयजल लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।मिहोना नगर परिषद की उरई रोड पर पाइप लाइन बिछाये जाने के अवसर पर आर के प्रजापति एस .डी .एम लहार ,अवनीश बंसल एस.डी.ओपी लहार, तहसीलदार राजेंद्र मोर्य ,नवीन भारद्वाज तहसीलदार लहार ,श्रीमती आरती गौतम नायब तहसीलदार ,उदय भान सिंह यादव टी. आई रोन, सत्येंद्र सिंह परिहार S.O, मिहोना सत्येंद्र सिंह भदोरिया, S.O मछंद क्रांति राजपूतS.O, रावतपुरा पूजा सिंहS.O, लहार ,के अलावा सोनिका शर्मा पी.आई.यू चम्बल एवं C.D.O और पी. आर .ओ की उपस्थिति रही। ज्ञातत्य है कि उरई रोड पर नगर परिषद द्वारा तैयारशुदा ओवर हेड टेंक(O.H.T)तक पेयजल व्यवस्था का संचालन कराये जाने हेतु कलेक्टर महोदय के निर्देशों का पालन किया गया इस अवसर पर सीएमओ नगर परिषद मिहोना डीपी शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।