– भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गोहद विधानसभा क्षेत्र में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
– बाढ पीडितों को सहायता एवं दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को किया निर्देशित
भिण्ड, 14 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने गोहद विधानसभा क्षेत्र के नदी के किनारे बेस अधिकांश बाढ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने गोहद नगर, गंगादास का पुरा, बंधा बरथरा, ऐंचाया, आलोरी, पिपरोली, बंजारे का पुरा, कठुवाहाजी, सिरसौदा, चंदहारा, खितोली, बगथरा, चितौरा, मकाटा, मौ, असोहना, मोहदीपुरा, अंधियारीकलां, रसनोल, निवरोल, हवीपुरा, बघराई क्षेत्र में पहुंचकर बाढ प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
उन्होंने बाढ पीडित लोगों से मुलाकात की, साथ ही किसानों को सात्वना देकर कहा कि आप चिंता न करें, आपके नुकसान की भरपाई की जाएगी। बाढ पीडितों के ठहरने के साथ खाने पीने की व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही उन्होंने लोगों को खाने के पैकेट भी वितरित किए और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। इस बीच वह बाढ पीडितों से भी मिले और उनसे चर्चा की। उन्होंने बाढ पीडित परिवार जनों को धैर्य बंधाते हुए कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार प्राकृतिक आपदा में हमेशा आपके साथ खडी रही है और आगे भी खडी रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपदा से पीडित परिवारजनों की मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारी निर्देशित किया है कि बाढ में फंसे लोगों के लिए तत्काल राहत कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ किए जाएं, जो गांव बाढ आने से डूब गए हैं उन परिवारों को गांव से बाहर दूसरे स्थान पर लाने के लिए व्यवस्था तत्काल की जाए, भोजन सामग्री का वितरण पर विशेष रूप से चिंता करते हुए पीडित परिवार जनों को वितरित किया जाए।
ट्रेक्टर पर बैठकर पहुंचे बाढ पीडितों के बीच
भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य गोहद विधानसभा क्षेत्र के बाढ पीडितों की फरियाद सुनने के लिए ट्रेक्टर पर बैठकर उनके बीच पहुंचे और उनसे मुलाकात कर जन समस्याओं को सुना। मौके पर मौजूद विवाह की अधिकारियों को निर्देशित किया। आर्य के साथ पूर्व मण्डी अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष कालीचरण तोमर, मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाहा, रामू कुशवाहा, फरेन्द्र सिंह सिकरवार, मर्दन सिंह यादव, धर्मवीर सिंह, अजब सिंह, सरपंच रमेश, बलवान सिंह, पवन कुशवाह तथा प्रशासनिक अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी, कर्मचारी मौजूद थे।