मौ तहसील के बाढ आपदा पीडितों को दी जाए आर्थिक सहायता

भिण्ड, 14 सितम्बर। बीते सप्ताह हुई बारिश के कारण गोहद विधानसभा की मौ तहसील के अंतर्गत आने वाले बाढ आपदा पीडित गांवों के उन वास्तविक पीडित परिवारों का सर्वे कराया जाकर उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, जिनके पास खाने-पीने, रहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। यह मांग यहां के राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से की गई है। बाढ ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और विधायक केशव देसाई, पूर्व विधायक लालसिंह आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि कर चुके हैं। खबर यह भी मिली है कि सर्वे के आधार पर बाढ पीडित प्रत्येक परिवार को शासन की ओर से पांच हजार रुपए और 50 किलो अनाज राहत के रूप में दिया जाना प्रस्तावित किया गया है।