सारे संसार के लिए रहमत बनकर आए थे पैगम्बर साहब=आजाद कुरैशी 

रमेश राठौर,मौ 🖋

मौ 05सितम्बर:- दुनिया भर में आज धूमधाम से मनाए जाने वाले जशन ए ईद मिला दुनवी के त्यौहार के शुभ अवसर पर इतिहास का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता समाजसेवी आजाद नवी कुरैशी (विधायक प्रतिनिधि) ने बताया है कि सारे संसार के लिए रहमत बनकर आए थे पैगम्बर मोहम्मद साहब । ईद मिला दुनवी का यह त्यौहार पैगम्बर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाह अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत (जन्म दिवस) के तौर पर मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग आज ईद ए मिलाद दुनवी का पर्व मना रहे हैं। ये त्यौहार पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म अरब देश के मशहूर शहर मक्का में हुआ था। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज इस दिन को बड़े ही धूम धाम से मौ नगर में विशाल जुलूस के साथ मनाया है। लोगों ने गरीबों को जरूरत की चीजें दान की है। मौ नगर में इस त्यौहार को हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर भाई चारे के साथ मनाया है। जगह जगह जुलूस में शामिल अतिथियों का स्वागत किया गया है। इस अवसर सभी प्रशासनिक अधिकारी और मौ नगर के तहसीलदार तथा मौ पुलिस थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने व्यवस्था को लेकर बेहतर कार्य किया है।