भिण्ड, 14 सितम्बर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चांदौख निवासी एक युवक की दुर्घटना में घायल होने से उपचार के दौरान झांसी में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग डायरी प्राप्त होने पर धारा 194 बीएनएसएस के तहत असल मर्ग दर्ज कर लिया है।
मिहोना थाने में पदस्थ आरक्षक राजवीर ने जानकारी के देते हुए बताया कि गत चार जून को ग्राम चांदौख निवासी राजाभैया पुत्र विश्राम सिंह जाटव उम्र 34 साल सडक दुर्घटना में घायल हो गया था, उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय झांसी में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड दिया था। मिहोना थाना पुलिस ने झांसी पुलिस के मर्ग क्र.671/24 पर से असल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।