बाथरूम में गिरने से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 14 सितम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.17 प्रेम वाटिका के पीछे गोहद चौराहा पर एक युवक की घर के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग 194 बीएनएसएस के तहत कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार संगीता पत्नी लाखन जाटव निवासी वार्ड क्र.17 प्रेम वाटिका के पीछे गोहद चौराहा ने पुलिस को सूचना दी कि वेदप्रकाश पुत्र नरेश जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम कैमोखरी उसके घर में रह रहा था और कई दिनों उसका स्वास्थ्य खराब था। शुक्रवार की सुबह जब वह बाथरूम गया और वहां अचानक से गिरकर बेहोश हो गया। उसे अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।