भिण्ड, 14 सितम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत जिला पंचायत कार्यालय के पास भिण्ड में एक अज्ञात युवक का शव पडा मिला है। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की रात्रि में सूचना मिली कि जिला पंचायत कार्यालय के पास भिण्ड में एक अज्ञात युवक पडा हुआ है। जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष होगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को जिला चिकित्सालय लेकर गई। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कायम कर अज्ञात युवक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।