बाढ से प्रभावित लोगों को पुलिस प्रशासन ने दिए खाने के पैकेट

भिण्ड, 13 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव द्वारा जलभराव वाले क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर जायजा लिया गया एवं सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलभराव वाले स्थानों का भ्रमण करें तथा वहां स्थिति अथवा आशंका होने पर तुरंत होमगार्ड, एससीईआरएफ एवं रेस्क्यू टीम से समन्वय स्थापित करें।

इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम कछपुरा एवं भारौली के जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया एवं भ्रमण के दौरान सभी लोगों से नदी, जलभराव वाले स्थानों से दूर रहने तथा आस-पास जलभराव की स्थिति होने पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई। थाना अमायन क्षेत्रांतर्गत ग्राम कछपुरा में सिंध नदी का पानी भर जाने से करीब 100 परिवार को अपना घर छोडना पडा। थाना अमायन पुलिस जवानों द्वारा इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गया तथा इन परिवारों को खाना के पैकेट उपलब्ध करवाए। इनके द्वारा निर्मित अस्थाई निवासों की पुलिस द्वारा निगरानी एवं हर संभव मदद की जा रही है।भिण्ड पुलिस द्वारा नदी से सटे गांवों को खाली करा लिया गया है एवं नदी से लगे सभी गावों में अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से नदी से दूर रहने एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि नदी, तालाबों एवं जलभराव स्थानों से स्वयं एवं अपने बच्चों को दूर रखें। आस-पास जलभराव होने पर तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल डायल-100 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नं.93434-84416 पर सूचित करें।