-श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा
भिण्ड, 13 सितम्बर। श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई भिण्ड ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है। इसमें नि:शुल्क पत्रकार बीमा योजना लागू किए जाने एवं आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक बढाए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार कल्याण बीमा योजना के तहत दो लाख और पांच लाख रुपए के स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा का लाभ सभी आयु वर्ग के अधिमान्यता एवं गैर अधिमान्यता प्रापत पत्रकार पिछले कई सालों से उठा रहे हैं। इस साल इस बीमा की प्रीमियम राशि काफी बढा दी है। ऐसी स्थिति में अनेकों पत्रकार साथी आर्थिक तंगी के चलते बीमा के लाभ से वंचित रह जाएंगे। ज्ञापन में मांग की गई है कि भाजपा की उप्र सरकार की तर्ज पर इस बीमा योजना को मप्र में भी नि:शुल्क लागू किया जाए। साल 2024-25 के लिए बढाई गई प्रीमियम राशि को शून्य किया जाए। साथ ही प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर से बढाकर 30 सितंबर की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह जादौन, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, महेश मिश्रा, अक्षय प्रताप सिंह, इमरान अली, असगर खान, प्रताप यादव, शत्रुघ्न सिंह, आलोक सहित अन्य श्रमजीवी पत्रकार मौजूद रहे।