– विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने बाढ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र का किया दौरा
– गांव में फंसे लोगों को बाहर निकालने में की मदद
भिण्ड, 13 सितम्बर। जिले में भारी वर्षा होने के कारण विधानसभा भिण्ड के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ आने से सैकडो लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए प्रशासनिक स्तर पर राहत कार्य प्रारंभ कर दिए गए। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को ग्रामीणों ने सूचना दी कि वैसली नदी पुल नुन्हाटा के मचलपुरा गांव में 10-12 लोग बाढ में फंसे हैं।
उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर 15 मिनट के अंदर इरे फीट पानी की स्थिति को देखकर कलेक्टर से संपर्क किया तथा एसडीएम अखिलेश शर्मा और तहसीलदार अजेन्द्रनाथ प्रजापति सहित एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। जिसके बाद दो स्टीमर लेकर बाढ ग्रसित लोगों को बचाने के लिए टीम को रवाना कराया। यहां कई एकड बाजरा और तिली की फसल बर्वाद हो गई, जिसका सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने के लिए उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद सिकाहटा और दोनियापुरा गांव गए तो सिकाहटा चौराहे पर रास्ता बंद मिला, यहां बाढ की स्थिति ज्यादा भयावय थी। लोग ट्यूब की सहायता लेकर तैरकर पार कर रहे थे। जिसके बाद मोहन सिंह का पुरा नहर होते हुए दोनियांपुरा गांव जाना पडा, वहां भी बाढ के पानी से स्कूल पूरी तरह से डूब गया था। उपस्थित आरआई बलराम दोहरे, पटवारी इंदल सिंह और सचिव से मिलकर बातचीत की तो पता चला कि यहां भूसा और हरी सब्जियों की फसल जो दोनियांपुरा के निवासी भारी मात्रा में करते थे वह बर्वाद हो गई है, उनका भी सर्वे कराने के निर्देश दिए। इसके बाद खैराश्यामपुरा की ओर गया तो वहां मेहदा पुल पर पानी खतरे के निशान से ऊपर था, जिसके बाद लोगों के साथ खैरा श्यामपुरा गांव का जायजा लिया तो वहां भी एक आंगनबाडी और आठ घर पानी के डूब में थे। यहां के लोगों का अनाज, भूसा, फसल सहित काफी नुकसान हुआ है। यहां पटवारी जीवेश शर्मा और सचिव सोमोत सिंह अनुपस्थित मिले जिस पर मैने नाराजगी व्यक्त की।
इन गांव का लिया जायजा
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने ग्राम चुन्हाई, मचल सिंह का पुरा, सीतारामपुरा, पाखर का पुरा, बुढनदिया, सिकाहटा, सिकाहटा चौराहा, दोनियापुरा, खैरा श्यामपुरा, भारौली रोड का जायजा लिया, गोपालपुरा और सिकाहटा जाने वाला रास्ता बंद हो गया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किए जाएं, गांव के जल भराव देखते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच कर उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो। उन्होंने बाढ पीडित के परिवारजनों को कहा कि धैर्य बनाए रखें, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके सुख-दुख में हमेशा खडी रहेगी। अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो तत्काल मुझे सूचित करें ताकि आपकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए।