दंदरौआ मेला की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें

– कलेक्टर ने आगामी बुढवा मंगल की तैयारियों के संबंध में दंदरौआ धाम का किया निरीक्षण
– एसडीएम और तहसीलदार को बैठक कर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने दिए निर्देश

भिण्ड, 13 सितम्बर। आगामी बुढवा मंगल की तैयारियों जायजा लेने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने बुढवा मंगल के दिन मन्दिर में मेले का आयोजन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने हेतु बैठक करने एसडीएम मेहगांव और तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होंने बुढवा मंगल से पूर्व बिजली एवं पानी की व्यवस्था और सडक की मरम्मत एवं सडक किनारे लगी झाडियों की सफाई कार्य पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही पीने के लिए ठण्डा पानी और जगह जगह अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आगामी बुढवा मंगल को दंदरौआ मेला में सभी गेट पर एंबुलेंस, अस्थाई चिकित्सा अस्पताल, महिला डॉक्टर नियुक्त करने निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने बेरिकेटिंग, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी सफाई कराने, रास्ते में जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर कराने निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए। इसके साथ ही ईई पीडब्ल्यूडी को रोड की मरम्मत, रोड साइड बेरिकेटिंग, अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ मेहगांव को साफ सफाई की व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने एमपीईबी को निर्देशित कर कहा कि आवश्यक विद्युत व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। 24 घण्टे निर्बाध लाइट उपलब्ध रहे। मेला अवधि में लाइट नहीं जाए। दंदरौआ मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि मेले के दिन मन्दिर के लिए जाने वाले मार्ग पर ही वाहनों को बेरीकेट्स लगाकर रोक दिया जाए।