विधायक कुशवाह ने लहरौली की गौशाला में की गोवर्धन पूजा

भिण्ड, 21 अक्टूबर। शासन के निर्देशानुसार एवं जिले की समस्त विधानसभाओं की गौशालाओं में आज गोवर्धन पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें भिण्ड विधानसभा की ग्राम पंचायत लहरौली की संत टीकमदास गौशाला में विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में गौवर्धन पूजा पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक कुशवाह ने गोवर्धन की पूजा अर्चना की एवं गायों का पूजन किया गया तथा गौपालन के संबंध में विस्तृत उदबोधन दिया।
इस दौरान नगर परिषद अकोड़ा अध्यक्ष, पशुपालन एवं डेयरी विभाग भिण्ड से डॉ. अभिषेक यादव, आरडी यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उक्त आयोजन में स्वाबलंबी गौशाला के संबंध में चर्चा की गई एवं गौपूजन एवं पंचगव्य उत्पादों को आज की आवश्यकता माना गया। आयोजन के अंत में गौशाला में कार्य कर रहे गौ सेवकों का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।