भिण्ड, 13 सितम्बर। आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस की क्षेत्र में सतत उपस्थिति दिखने हेतु शुक्रवार की शाम को पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के नेतृत्व में भिण्ड शहर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में आने वाले त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। उक्त फ्लैग मार्च में पुलिस बल द्वारा थाना सिटी कोतवाली से गोल मार्केट होते हुए गौरी किनारा, चौधरी मोड, हनुमान बजरिया, गोल मार्केट, महावीरगंज होते हुए थाना सिटी कोतवाली पर संपन्न हुआ। पुलिस के फ्लैग मार्च में एएसपी भिण्ड संजीव पाठक, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर, सीएसपी अरुण उईके, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभारी ऊमरी, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारी बरोही एवं पुलिस लाईन के अधिकारीगण सहित 150 की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।