कठिन परिश्रम और दृढ इच्छा शक्ति ही सफलता का रहस्य : दीपांशु

– समाजसेवी धीरज शुक्ला के पुत्र दीपांशु का चयन आईईएस में हुआ

भिण्ड, 13 सितम्बर। यूपीएससी चयन परीक्षा 2023 में आईईएस के लिए वीरेन्द्र नगर भिण्ड में निवासरत दीपांशु शुक्ला का चयन हुआ है। दीपांशु ने यह परीक्षा इलैक्ट्रिकल स्ट्रीम से क्रैक की है। दीपांशु एक साधारण परिवार के सदस्य होकर एनआईटी भोपाल से बीटेक करने के उपरांत घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
दीपांशु शुक्ला ने बताया कि वे कठिन परिश्रम और दृढ इच्छा शक्ति को सफलता का सूत्र मानते हैं, उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को इस सफलता का मुख्य प्रेरणा स्त्रोत बताया। दीपांशु समाजसेवी, शिक्षक एवं भारत विकास परिषद की नगर समन्वयक धीरज शुक्ला के सुपुत्र हैं। भारत विकास परिषद, विवेकानंद केन्द्र एवं नगर के प्रबुद्धजन, इष्ट मित्रों ने दीपांशु के चयनित होने पर शुभकामनाएं एवं प्रसन्नता व्यक्त की हैं।