भिण्ड, 13 सितम्बर। दबोह नगर व उसके आस-पास तीन दिन से हो रही बारिश से आमजन को परेशानियों में डाल दिया है। इस पानी से कई गांव पानी की चपेट में हैं तो वहीं दबोह के अमाहा माइनर के बघेडी बम्बा के फूट जाने से उसके आस-पास मौजे के खेतों में पानी भर गया है, वैसे भी अतिवर्षा से किसानों की फसलें तो पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इस बम्बा के फूटने से कुरचानिया मोहल्ला की संकटा मन्दिर वाली गली तालाब में तब्दील हो गई। इस मोहल्ले के कई मकानों में पानी भर गया है। साथ ही मन्दिर पर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशान होना पडा। सबसे ज्यादा परेशानी माताओं, बहिनों को हुई और वह आज मां के दर्शन करने नहीं जा सकीं।
बता दें कि पिछली बार भी यह बम्बा ओवरफ्लो होकर फूट गया था, उस समय भी रहवासियों का काफी नुकसान हुआ था। वहीं दबोह से बघेडी जाने वाली सडक पर भी पानी का भारी मंजर देखने को मिला। जिसके चलते गांव के लोगों का निकलना बंद है। फिलहाल तो घरों में पानी भरने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। वहीं क्षेत्र में स्कूलों का हाल भी बदतर हो गया है, क्योंकि बारिश का कहर उन पर भी टूटा है। जिसके चलते दबोह क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम बडागांव के परिसर में भी पानी भर गया।