आलमपुर में निचली बस्तियां अभी भी जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त

– जिलाधीश ने आलमपुर पहुंचकर बाढ पीडितों का जाना हालचाल
– विधायक के भाई भी पहुंचे बाढ पीडितों के बीच

भिण्ड, 13 सितम्बर। आलमपुर नगर में सोनभद्रिका नदी का जल स्तर तो कम हो गया है। लेकिन आलमपुर नगर में अनेक निचली बस्तियों और कई घरों में अभी भी नदी का पानी भरा हुआ है। जिससे निचली बस्तियों में निवास करने वाले लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ से प्रभावित आलमपुर नगर के दो सैकडा से अधिक लोग नगर के विभिन्न शासकीय संस्थाओं में ठहरे हुए हैं।

शुक्रवार को भिण्ड जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने आलमपुर पहुंचकर बाढ पीडितों का हालचाल जाना और शासकीय महाविद्यालय में ठहरे बाढ पीडितों को भोजन के पैकेट प्रदान दिए। इससे पहले उन्होंने सोनभद्रिका नदी का जल स्तर देखा तथा शासकीय कन्या हाईस्कूल का निरीक्षण भी किया है। तो वहीं लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू के छोटे भाई बंटू शर्मा ने भी शा. महाविद्यालय एवं छात्रावास में ठहरे बाढ पीडितों को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ भोजन के पैकेट वितरण किए और उनका हालचाल जाना है।

आलमपुर नगर में स्थित कुछ निचली बस्तियों में शुक्रवार को इस संवाददाता ने पहुंचकर देखा तो कुछ निचली बस्तियों में चार-पांच फीट से अधिक नदी का पानी भरा हुआ देखने को मिला। इसके अलावा कई मकान नदी के पानी में आधे से अधिक डूबे हुए थे। निचली बस्ती में सोनभद्रिका नदी का पानी पहुंचने के कारण काफी संख्या में कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं। जिससे कई गरीब परिवारों का घर ग्रहस्थी का सामान खराब हो गया है। निचली बस्तियों में निवास करने वाले कई लोगों ने बताया कि आलमपुर नगर में सोनभद्रिका नदी का रौद्र रूप देखकर उन्हें गुरुवार की रात में नींद नहीं आई। परिवार के लोगों के साथ रातभर जागकर रात काटी है। उन्हें भय था कि कहीं रात में नदी का जल स्तर और न बढ जाए और उनके भी घर बाढ की चपेट में न आ जाए। आलमपुर नगर में झा मोहल्ला, हरिजन बस्ती, लक्ष्मीकांत मन्दिर के पास, गुफा के पास सहित अन्य कई निचली बस्तियों में अभी भी नदी का पानी भरा हुआ है। नगर में महाजन घटिया के पास शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्र.दो तथा इसी विद्यालय के पास लगा विद्युत ट्रांसफार्मर अभी भी नदी के पानी में डूबा हुआ है। ट्रांसफार्मर पानी में डूबने के कारण कई मोहल्ला की विद्युत आपूर्ति कुछ दिनों के लिए ठप रहेगी।