लगातार दो दिन से हुई बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

– दबोह क्षेत्र में बाढ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे बंटू शर्मा

भिण्ड, 13 सितम्बर। दबोह क्षेत्र में 48 घण्टे से हो रही बारिश के चलते क्षेत्र में आई भयानक बाढ ने चारों ओर तबाही मचाकर रख दी है। क्षेत्र में हर जगह बाढ से हुई तबाही के मंजर देखे जा सकते हैं। कस्बा दबोह और ग्रामीण अंचलों में अभी भी लोगो के बाढ में फंसे होने की सूचनाएं आ रही है। क्षेत्र में हुई अतिवर्षा से जनजीवन पूरी तरह बर्बाद हो गया है साथ ही किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों की यह हालत है कि लोगों के सिर से मकान की छाया के साथ घर गृहस्थी का समान भी भेंट चढ गया, वह बेघर हो गए। तो कुछ गांव में मामूली नुकसान होने की खबर है।

शुक्रवार को लहार विधायक अम्बरीश शर्मा के अनुज अखलेश शर्मा (बंटू) दबोह के विजपुर, जाखोली, परैछा के बाढ ग्रस्त गांव में पहुंचे और उन्होंने बाढ पीडित लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने किसानों को सांत्वना दी और कहा कि आप चिंता न करें आपके साथ लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू भैया खडे हैं। आपके नुकसान की भरपाई की जाएगी। विधायक के अनुज अखिलेश शर्मा ने बाढ पीडितों के ठहरने के साथ खाने पीने की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने लोगों को खाने के पैकेट भी वितरित किए और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। बता दें कि भिण्ड कलेक्टर स्वयं लहार विधानसभा में मोर्चा संभाले हुए हैं और इस बीच वह बाढ पीडितों से भी मिले। इस बीच अखिलेश शर्मा आलमपुर क्षेत्र में भी बाढ पीडितों से मिले और उनसे चर्चा की। इस अवसर पर सीएमओ समेत दबोह, आलमपुर मण्डल भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी दबोह फोर्स समेत लगातार कर रहे क्षेत्र में भ्रमण
48 घण्टे की लगातार बारिश के बाद कुछ क्षेत्रों में हालात संभलने लायक हैं, तो कुछ क्षेत्रों में बाढ जैसे हालात बन गए हैं, जिसके चलते थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा लगातार पुलिस टीम के साथ सतर्कता बरते हुए क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों के बीच पहुंचकर हालातो का जायजा ले रहे हैं और लोगों को भारी बारिश से बचने के उपाय भी बता रहे हैं। इस बीच थाना प्रभारी राजेश शर्मा थाना फोर्स के साथ बाढ पीडित क्षेत्र जाखौली में फल वितरण करने भी पहुंचे और मौके पर मोर्चा संभाला।