भिण्ड, 12 सितम्बर। समूचे क्षेत्र में दो दिन से हो रही भीषण बारिश के चलते नगर में दो मकान धराशाई हो गए हैं, जिनमें कोई जनहानि नहीं हुई, ना ही कोई हताहत हुआ। उधर नगर पालिका ने प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए कुछ मकानों को जो जर्जर हालत में थे नगर पालिका द्वारा धराशाई कर दिया गया। ताकि कोई जनहानि ना हो सके तथा कुछ लोगों को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के अंदर जर्जर हालत में बने मकान को गिराने जाने का आदेश दिया है। यदि 24 घण्टे में मकान मालिक नहीं गिरता है तो नगर पालिका द्वारा नियमानुसार धराशाई कर दिया जाएगा, ताकि कोई अपनी घटना न घट सके।
उधर पुलिस प्रशासन भी ऐसे मकानों को खाली करने की मुनादी कर रही है जो जर्जर हालत में है और उनमें लोग निवास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचने की सलाह दी गई है। आस-पास की नदियों का जलस्तर काफी बढ गया है, इसको देखते हुए नदी किनारे की कई गांव में सतर्कता बढाने को कहा गया है और निचली बस्तियों में रह रहे लोगों को मकान खाली कर सुरक्षित जगह पहुंचाने का निर्देश दिया गया है तथा प्रशासनिक अधिकारी भी सहयोग में लगे हुए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के संबंध में एसडीएम लहार ने समस्त आमजन से अनुरोध किया है कि बचाव कर में सहयोग करें और सुरक्षित रहें।