भिण्ड, 12 सितम्बर। जिले की लहार उपजेल तेज बारिश के कारण चारों तरफ बरसात के पानी से घिर गई है। जेल के मुख्य द्वार पर पानी पहुंच गया है। पानी निकासी का कोई रास्ता न होने के कारण जेल परिसर में बने कर्मचारियों के आवास पानी से घिरे हुए हैं। निकालने के लिए रास्ता तक नहीं है।
बताया जा रहा है कि जेल के ग्राउण्ड का पानी जहां से निकलता है, वह जगह अतिक्रमण की चपेट में है, इसलिए पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जेल कर्मचारियों ने प्रशासन से पानी निकासी करने की मांग की है। यदि पानी निकासी का रास्ता नहीं खुलवाया जाता तो जेल के अंदर पानी प्रवेश कर सकता है। मिली जानकारी के अनुसार जेल के अंदर बनी बंदी बैरंक में पानी भर गया है, कहीं से भी जेल के अंदर से पानी निकासी का साधन नहीं है, इससे जेल प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड रहा है, जेल की बिजली सप्लाई भी बंद है, यदि पानी की निकासी नहीं कराई जाती तो अधिक बरसात होने की वजह से और परेशानी बढ सकती है। भिण्ड-भाण्डेर रोड से लेकर पूरा जेल रोड पानी में डूबा हुआ है।