मेहगांव में सजी गणेशजी की झांकी, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालू

भिण्ड, 11 सितम्बर। दस दिवसीय गणेश उत्सव के चलते इन दिनों पूरा मेहगांव नगर भगवान गणेश की भक्ति में डूबा हुआ है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं के द्वारा मेहगांव नगर में गांधी रोड एसबीआई बैंक के बगल में पण्डाल में भगवान गणपति की प्रतिमा विराजमान हैं। जहां भगवान गणेश की पूजा अर्चना का भोग प्रसाद भक्तों में सुबह और शाम दिया जा रहा है। भगवान के समक्ष श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर श्रीनिवास पाराशर, जलज त्रिपाठी, गिर्राज पाराशर, सत्यम व्यास, लालू ढमोले, सतीश पाराशर, आयुष त्रिपाठी, अन्नू गुर्जर सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।