– आलमपुर में खिरिया घाट पर बना पुल डूबा, कई कच्चे मकान हुए धराशायी
भिण्ड, 11 सितम्बर। आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात और बुधवार को दिनभर हुई बारिश के कारण समूचा आलमपुर क्षेत्र जलमग्न हो गया है। आलमपुर नगर में सोनभद्रिका नदी का खिरिया घाट पर बना पुल डूब गया है। जिससे इस मार्ग से खिरिया, भांपर, बिशेपुरा, उडी, महादुआ सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लिए आने जाने वाले ग्रामीणों का आलमपुर की ओर से आना जाना थम गया है। तो वहीं इसी नदी पर भाण्डेर क्षेत्र के ग्राम जौरी में बने पुल के डूबने की खबर है।
इधर आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में नाले नालियां एक बार फिर उफान पर आ गए है। तो वहीं बरसात के पानी से खेत लवालब भर गए हैं। आलमपुर क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बरसात से उन किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जो धान की फसल किए हुए हैं। क्योंकि बारिश और बिजली के अभाव में आलमपुर क्षेत्र के सैकडों किसानों की धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी थी। इसलिए यह बारिश धान की फसल के लिए बेहद लाभकारी साबित हुई है। लेकिन अत्यधिक बारिश से मूंग, तिली, उडद इत्यादि फसलों को नुकसान पहुंचने की पूरी संभावना है।
बारिश के चलते आलमपुर नगर में कई प्रमुख मार्गों की हालत तालाब जैसी नजर आ रही थी। नगर में कई स्थानों पर सडकों पर जलभराव हो रहा है। ऐसे में राहगीरों को पानी में घुसकर निकलना पड रहा है। पिछले करीब 20 घण्टे से लगातार हो रही बरसात के कारण आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कई कच्चे मकान धराशायी हो गए है। बुधवार की देर शाम खबर लिखे जाने तक आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बारिश का दौर जारी था। संभावना है रातभर बरसात होगी।