जिला प्रभारी शर्मा ने डॉ. गोविन्द सिंह से बीएलए के संबंध में की चर्चा

– मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर गहन विचार-विमर्श

भिण्ड, 02 नवम्बर। आगामी चुनावों के मद्देनजर, मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे अति आवश्यक प्रशासनिक कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने की दिशा में कांग्रेस पार्टी द्वारा बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मतदाता सूची पुनरीक्षण के जिला प्रभारी दीपक शर्मा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह से उनके भिण्ड स्थित निवास पर औपचारिक मुलाकात की।
यह मुलाकात विशेष रूप से बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति, उनकी सक्रियता और पुनरीक्षण प्रक्रिया में उनकी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने पर केन्द्रित थी। बीएलए किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं और दोनों प्रमुख व्यक्तियों ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया। इस मौके पर डॉ. राधेश्याम शर्मा, रणवीर सिंह भदौरिया, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, पंकज त्रिपाठी, शिशुपाल सिंह भदौरिया, रेखा भदौरिया, अंकुर मावई, प्रमोद सिंह परमार, शेखर शुक्ला, गौरव कुशवाह आदि मौजूद रहे।