बस में सीसीटीव्ही कैमरें लगवाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं

– पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस मालिकों को दी समझाइश

भिण्ड, 02 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में एवं एएसपी संजीव पाठक, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में बस मालिकों को थाना पर बुलाकर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित की गई।
थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिहं सेंगर ने सभी बस वाहन मालिकों को निर्देश दिए कि आप सभी अपने बस पर चलने वाले स्टाफ को समझाइश दें कि चालक बस को निर्धारित गति सीमा में बस चलाएं, कोई भी ड्रायवर बस को ओवर स्पीड में न चलाए तथा बस में कोई भी ओवर लोड सवारियां नहीं रहें। बस में सवारी की सुरक्षा के लिए सीसीटीव्ही कैमरे लगवाएंगे। सवारी के सामान की सुरक्षा हेतु उचित व्यवस्था करेंगे। अपनी अपनी बसो के परिमिट सही रखेंगे तथा बीमा को सुचारू रूप से चालू रखेंगे, कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति या आपत्तिजनक वस्तु मिले जिससे किसी सवारी को बस स्टाफ को परेशानी हो पुलिस को तुरंत सूचित करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि आपका कोई भी बस स्टाफ शराब पीकर न तो वाहन चलाए और न ही कंडेक्टरी करे। नहीं तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा यातायात के नियमों का पालन कराया जाना सुनिश्चत करें।